57 महिलाओं को तीन लाख रुपए के चेक

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा Oct 23rd, 2020 12:21 am

चंबा में अनुसूचित जनजाति विकास निगम के उपाध्यक्ष जयसिंह ने दलित वर्ग व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के तहत बांटी राशि

चंबा-राज्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम के उपाध्यक्ष जयसिंह ने गुरुवार को निगम के कार्यालय परिसर में दलित वर्ग व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत कम्प्यूटर एप्लीकेशन और सिलाई व कटाई व्यावसाय के तहत 57 महिला प्रशिक्षणार्थियों और प्रशिक्षकों को वजीफा व मानदेय के तौर पर लगभग तीन लाख रुपए की राशि के चेक वितरित किए। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार के माध्यम से अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग से संबंधित लोगों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं और कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं।

पात्र लोगों को इन योजनाओं और कार्यक्रमों से जुड़कर लाभ अवश्य लेना चाहिए। उन्होंने शिक्षा ऋण योजना से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि मैट्रिक के बाद अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंधित युवक एवं युवतियों को तकनीकी विषय और व्यवसाय में पढ़ाई करने के लिए 75000 हजार तक की ऋण राशि ब्याज मुक्त उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि निगम के माध्यम से 75000  से 150000 रुपए की राशि पर चार फीसदी वार्षिक ब्याज की दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। इस योजना के माध्यम से विभिन्न डिप्लोमा तथा डिग्री कोर्सेज के अलावा एमबीबीएस, एमबीए, होटल मैनेजमेंट और नर्सिंग शामिल हंै। इस अवसर पर जिला प्रबंधक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम मान सिंह जरयाल, पनेला, मुगला व झुलाड़ा व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों के प्रशिक्षणार्थी और प्रशिक्षक भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App