65 छात्रों को फ्री…33 को पेमेंट सीट

By: नगर संवाददाता-शाहपुर Oct 20th, 2020 12:26 am

शाहपुर-औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में सोमवार को स्पॉट एडमिशन के तहत पहले दिन की काउंसिलिंग विधिवत संपन्न हो गई। ज्ञात रहे स्पॉट एडमिशन का शेड्यूल 19 से 23 अक्तूबर तक है । 20 अक्तूबर को 55 प्रतिशत से ऊपर और 65  प्रतिशत तक वाले अभ्यर्थी, 21 को पास प्रतिशतता से ऊपर और 55  प्रतिशत तक वाले अभ्यर्थी तथा 22 व 23 अक्तूबर को किसी भी प्रतिशतता वाले अभ्यर्थी संस्थान में रिक्त सीटों हेतु दैनिक आधार पर आवेदन कर सकते हैं । उपरोक्त सभी तिथियों में दैनिक आधार पर संस्थान स्तर पर मैरिट लिस्ट बनाई जाएगी।

किसी भी हाल में पिछले दिन तैयार की गई मैरिट लिस्ट मान्य नहीं होगी। प्रवेश मिलने की स्थिति में सभी प्रकार के फंडस और फीस उसी समय जमा करवानी होगी । इसके अलावा रिक्त सीटों  बारे संबंधित संस्थान से व्यक्तिगत रूप में या दूरभाष नंबर 01892-238023 के माध्यम से जानकारी प्राप्त की जा सकती है । सोमवार को पहले दिन हुई स्पॉट एडमिशन में 170 अभ्यर्थियों ने भाग लिया और मेरिट आधार पर सोमवार को 65 प्रतिशत से ऊपर 65 अभ्यर्थियों की फ्री सीट और 33 अभ्यर्थियों को पेमेंट सीटस अलाउट की गई है। अब संस्थान में विभिन्न व्यवसायों में लगभग 400 रिक्त सीटें शेष रह गई हैं । औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ई. तरुण कुमार ने बताया कि स्पॉट एडमिशन में जिन-जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश मिला है, उन्हें संस्थान में उपस्थिति के समय अपना स्वास्थ्य संबंधित प्रमाण पत्र और एंटी रैगिंग प्रपत्र अपने साथ लाना होगा । उन्होंने कहा कि इस बार स्थानीय संस्थान में लड़कियों के लिए होस्टल की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App