दौलतपुर चौक में 74 बेघरों को आशियाना

By: स्टाफ रिपोर्टर। दौलतपुर चौक Oct 21st, 2020 12:30 am

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बांटे आवास स्वीकृति पत्र; एक करोड़ 22 लाख रुपए होंगे खर्च, गरीबों को मिलेगा सहारा

दौलतपुर चौक-उपमंडल गगरेट के दौलतपुर चौक में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दौलतपुर चौक में आयोजित आवास स्वीकृति आबंटन समारोह में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने नगर पंचायत दौलतपुर चौक के 74 परिवारों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए।

अनुराग ठाकुर ने बताया कि ऊक्त 74 आवासों पर एक करोड़ 22 लाख रुपए की लागत आएगी। जबकि शीघ्र ही 18 लाख 21 हजार रुपए से 119 टॉयलेट भी निःशुल्क बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने कोरोना के खिलाफ बढि़या लड़ाई लड़ी है और पीपीई किट बनाने के मामले में भारत आत्म निर्भर बना है। जबकि कोरोना के समय मे 80 करोड़ गरीबों को गेहूं, चावल एवं दाल वितरित किए जबकि मनरेगा का बजट भी बढ़ाकर एक लाख एक हजार करोड़ रुपए किया जो कि कांग्रेस काल मे महज 25-30 करोड़ रुपए था। इसके इलावा किसानों को अप्रैल माह में 9600 करोड़ रुपए फसल ऋण प्रदान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को 50 वर्ष तक बिना ब्याज के 450 करोड़ का ऋण प्रदान किया है। किसान बिल पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसान की चिंता है। जबकि पंजाव के मुख्यमंत्री को मंडी टेक्स की चिंता,तभी हो हल्ला मचाया जा रहा।

उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने किसान हित मे निर्णय लिए है जिससे 2022 तक किसानो की आमदन दोगुना हो जाएगी इस अवसर पर युवा मोर्चा मंडल गगरेट के अध्यक्ष सन्नी पटियाल ने अनुराग को अपने साथियों सहित तलवार भेंट की। वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दौलतपुर चौक में आयोजित आवास स्वीकृति आवंटन समारोह में  केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने नगर पंचायत दौलतपुर चौक के 74 परिवारों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए जिनमें मुकेश, सुनील, रणजीत, प्रदीप, सुशील, अजेश, सरला, स्वरूप, हरदीप, सरोज, संजय, राजिंद्र, सर्दसरदार संतोख सिंह, सुनील, हरदीप, केवल, राकेश, सतीश, मनोज, दीपक इत्यादि को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किए। इस मौके पर विधायक राजेश ठाकुर, केसीसीबी निदेशक पवन नंबरदार, राममूर्ति शर्मा, सतपाल सिंह, विश्वजीत पटियाल, नरेंद्र ठाकुर, गुलाम मोहम्मद, मंजु जरियाल, प्रोमिला ठाकुर, राजेश डोगरा, नरेश शर्मा, बबिता रानी, सचिव आशा राणा, जेई प्रमोद सिंह, मनोज कौशिक इत्यादि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App