घड़ौता में ढांक से गिरा ग्रामीण, मौत

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो। चंबा Oct 20th, 2020 12:23 am

चंबा-चंबा विकास खंड की पंजोह पंचायत में ढांक से गिरकर ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुनील कुमार पुत्र देवीप्रसाद निवासी गांव पंजोह के तौर पर की गई है। पुलिस ने सोमवार को शव का मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटना की इत्ल्ला रपट रोजनामचे में डालकर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। पंजोह गांव का सुनील कुमार रविवार रात सामाजिक समारोह में हिस्सा लेने के बाद वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में घड़ौता के समीप पांव फिसलने के कारण अनियंत्रित होकर करीब तीन सौ मीटर गहरी ढांक में जा गिरा। परिणामस्वरूप सुनील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों ने सुनील कुमार के घर वापस न लौटने पर सोमवार सवेरे ग्रामीणों के सहयोग से उसकी तलाश आरंभ की। इसी दौरान पगडंडी वाले रास्ते पर सुनील कुमार की टोपी गिरी देखी। परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका के मददेनजर जब नीचे ढांक में देखा तो वहां सुनील कुमार को मृत हालत में पडा पाया। इसी बीच घटना की सूचना द्रड्डा पुलिस चौकी को दी गई। सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने के साथ सुनील कुमार के शव को ग्रामीणों के सहयोग से उठाकर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कालेज चंबा भिजवाया। पुलिस को दिए ब्यान में परिजनों ने सुनील कुमार की मौत को लेकर किसी तरह का संदेह जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने आरंभिक जांच और परिजनों के ब्यान के आधार पर इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, एसपी चंबा अरूल कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के साथ ही मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के हवाले कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App