हादसे… 24 घंटे… सात की मौत

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो। चंबा Oct 21st, 2020 9:41 am

चंबा में हादसों का सिलसिला थमने का नहीं ले रहा नाम

चंबा-जिला की सर्पीली सड़कों पर दर्दनाक हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान ही जिला के विभिन्न हिस्सों में पेश आए दर्दनाक हादसों में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल होकर जिंदगी पर मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। इन दर्दनाक हादसों ने कई परिवारों को ताउम्र न भूलने वाले जख्म दे डाले है, जिनकी भरपाई हो पाना अब नामुमकिन है।

सोमवार दोपहर बाद जिला में सबसे बड़ा दर्दनाक हादसा चंबा- तीसा मार्ग पर पेश आया। जहां एक आल्टो कार के अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरने से मां-बेटे संग चार लोगों की मौत हो गई। लोग अभी इस दर्दनाक हादसे का मंजर भूले भी नहीं थे कि देर शाम चंबा-घतरेड़ मार्ग पर बाइक के खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सोमवार देर रात को तीसरा सड़क हादसा तुनुहट्टी-लाहडू मार्ग पर हुआ। जहां एक स्विफ्ट कार के खाई में गिरने से दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति टांडा में उपचाराधीन है। जिला में 24 घंटे के भीतर ही तीन सड़क हादसों से लोग सिंहर उठे हैं। बताते चलें कि जिला की सर्पीली सडके हादसों की दृष्टि से काफी संवेदनशील है। जिला के विभिन्न मार्गों पर ऐसे कई स्पाट है जहां सावधानी हटी दुर्घटना घटी वाली कहावत चरितार्थ होती है। ऐसे में यातायात नियमों की पालन और सीमित रफ्तार ही सर्पीली सड़कों पर सुरक्षित आवाजाही का एकमात्र उपाय है। बहरहाल, चंबा जिला में बीते 24 घंटों के दौरान तीन सड़क हादसों में सात लोग अकारण ही काल का ग्रास बन गए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App