अफ्रीकी फुटबाल संघ के अध्यक्ष अहमद कोरोना संक्रमित, होटल में 14 दिन के लिए हुए क्वारंटाइन

By: एजेंसियां — अक्रा Oct 31st, 2020 3:49 pm

अक्रा — अफ्रीकी फुटबाल संघ (सीएएफ) के अध्यक्ष अहमद अहमद की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कॉटिनेंटल फुटबाल गवर्निंग बॉडी ने शुक्रवार को एक बयान जारी करके यह जानकारी दी। बयान में कहा गया कि 28 अक्तूबर को मिस्र की राजधानी काहिरा आने के बाद सीएएफ अध्यक्ष श्री अहमद अहमद में फ्लू संक्रमण के हल्के लक्षण देखे गए, जिसके बाद उनकी कोविड-19 की जांच कराई गई।

आज उनकी रिपोर्ट आई, जो पॉजिटिव है। उन्होंने होटल में स्वयं को कम से कम 14 दिनों के लिए क्वारंटीन कर लिया है। बयान के अनुसार वे सभी लोग जो पिछले सात दिनों में सीएएफ अध्यक्ष, विशेष रूप से कॉन्फेडरेशन कप के लिए उनकी मोरक्को यात्रा के दौरान, के संपर्क में आए थे उन्हें इस संबंध में सूचित कर दिया गया है और एहतिहाती कदम उठाने का अनुरोध किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App