अंब नगर पंचायत… जश्न ही जश्न

नगर पंचायत का दर्जा मिलने पर लोगों में दौड़ी खुशी की लहर, विधायक को दी बधाई

 अंब-विकास खंड अंब की सबसे बड़ी पंचायत कहलाने वाली अंब पंचायत को अपग्रेडेशन का दर्जा प्राप्त हो गया है। अब आगामी पंचायत चुनावों में यहां पंचायत के बजाय नगर पंचायत के लिए चुनाव प्रकिया होगी। प्रदेश सरकार द्वारा मंगलवार को आयोजित केबिनेट बैठक में अंब पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा देने की मंजूरी के बाद अंब मुख्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई है। बता दे कि अंब पंचायत की वर्तमान में 15 हजार के करीब आबादी होने के चलते स्थानीय लोग काफी समय से इस पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग कर रहे थे। विगत कांग्रेस सरकार के समय भी इस पंचायत का दर्जा बढ़ाने की मांग सुर्खियों में रहने के चलते विधानसभा चुनावों में विधायक बलबीर सिंह ने लोगों की नब्ज को मापते हुए अंब पंचयात को नगर पंचायत का दर्जा देने का वादा किया था। अंब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की एक जनसभा के दौरान भी विधायक बलबीर सिंह द्वारा उक्त मांग को बड़ी प्रमुखता से उठाने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने भी अंब पंचायत का दर्जा बढ़ाने की घोषणा की थी।

स्थानीय विधायक पिछले अडाई वर्ष से उक्त कार्य को अंजाम तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह प्रयासरत थे। विगत दिनों प्रदेश की जारी नोटिफिकेशन में अंब पंचायत का नाम सामने न आने के बाद विधायक का चेहरा एकदम मुरझा गया था। उसके बाद अगले ही दिन विधायक अपने कार्यकर्ताओं  के साथ शिमला में सीएम के द्वार में पहुंच गए थे। विधायक के रोष को देखते हुए सीएम ने अलग से अंब पंचयात को नगर पंचायत का दर्जा देने की नोटिफिकेशन जारी की थी। जिसे मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद विधायक का कद बढ़ गया है। बता दे की बैठक में नई बनाई गई नगर पंचायत को तीन वर्ष के लिए टैक्स के दायरे से बाहर रखा गया है। बता दे की अंब मुख्यालय एक मिनी शहर के रूप अख्तियार कर चुका है। यहाँ काफी संख्या में सरकारी, अर्धसरकारी कार्यालय संचालित है। ऐसे में यहां पंचायत की अपग्रेडेशन समय की मांग बन चुकी थी। जिसे विधायक ने सिरे चढ़ा कर लोगो का दिल जीतने का प्रयास किया है। विधायक बलबीर सिंह ने इसके लिए क्षेत्रवासियों को बधाई दी है।