कोहलवीं के गुस्साए लोग नहीं डालेंगे वोट

By: निजी संवाददाता, भोरंज Oct 27th, 2020 12:23 am

सड़क की खस्ताहालत को लेकर दी धमकी, पंचायत चुनावों के बहिष्कार का ऐलान कर मचाई खलबली

भोरंज-ग्राम पंचायत खरवाड़ के कस्बे कोहलवीं के ग्रामीण सड़क की खस्ताहालत एवं विधायक द्वारा कोई सुनवाई न करने पर सभी ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। इतना ही नहीं आने वाले पंचायत चुनावों से पहले यदि खस्ताहालत सड़क की सुध न लेने पर ग्रामीणों ने भविष्य में सभी विधानसभा, लोकसभा व पंचायती राज चुनावों का बहिष्कार करने की चेतावनी सीधे तौर पर दे दी है। कोहलवीं के दर्जनों ग्रामीणों मान चंद, काली दास, रविंद्र, फिलु राम, राजेंद्र, राज कुमार, बिट्टू, अनिल, सुरेंद्र, गीता देवी, कुलदीप, रमेश, सुषमा, सागर चंद, ध्यान सिंह, आजाद सिंह इत्यादि ने बताया कि गत चार माह पहले सड़क की खस्ताहालत एवं मात्र एक किलोमीटर सड़क पक्की करने को लेकर कोहलवीं गांव का एक प्रतिनधिमंडल विधायक कमलेश कुमारी से भी मिला था, लेकिन उस दौरान विधायक ने जवाब दिया  कि यह सड़क लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत नहीं आती है। अतः ग्रामीणों ने विधायक से पूछना चाहा है कि अगर यह सड़क लोक निर्माण के अंतर्गत नहीं आती है, तो फिर पूर्व कांग्रेस सरकार जिस समय भोरंज से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेम कौशल थे उस समय सड़क पर कोलतार कैसा बिछा। सड़क दो बार पक्की कैसे हुई। यह सोचनीय विषय है।

अतः विधायक ऐसा क्यों बोल रही हैं यह समझ नहीं आ रहा। ग्रामीणों ने बताया कि गत पिछले 15 वर्षों में यह सड़क दो बार पक्की हुई, लेकिन पिछले चार पांच वर्षों से फिर सड़कों पर गड्ढे पड़ गए हैं व सड़क की हालत खस्ता है। इसलिए ग्रामीणों की पुरजोर मांग है कि शीघ्र सड़क कि सुध ली जाए। ग्रामीणों ने बताया कि कोहलवीं कस्बे का प्रत्येक ग्रामीण भाजपा को समर्पित है व हर बार इस बूथ से भाजपा को ही बढ़त मिलती है, लेकिन फिर भी भाजपा कार्यकाल में ग्रामीणों के ही कार्य क्यूं नहीं हो रहे, यह दुखद पहलू है। ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार से पुरजोर मांग की है कि आने वाले पंचायती राज चुनावों से पहले यदि सड़क की सुध न ली या सड़क पक्की नहीं हुई, तो कोहलवीं के ग्रामीण भविष्य में चुनावों का एकजुटता के साथ बहिष्कार करेंगे, जिसकी पूर्णतः जिम्मेदारी प्रदेश सरकार व स्थानीय विधायक कमलेश कुमारी की होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App