आरोग्य सेतु बनाने में कहीं चीन का हाथ तो नहीं

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो — बिलासपुर Oct 31st, 2020 12:01 am

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व नयनादेवी के विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि आज लोकतांत्रिक शक्तियों को खतरा महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह दो मसलों पर बात करेंगे, एक तो जो कोरोना को लेकर आरोग्य सेतू नाम की ऐप बनाई गई है और दूसरे बिहार में हो रहे विधानसभा के चुनावों में ईवीएम की भूमिका की।

उन्होंने केंद्र सरकार से पूछा है कि ऐसा कैसे हो गया कि आरोग्य सेतु जैसी ऐप का पता ही नहीं चला कि यह किस एजेंसी ने बनाई है, दूसरे जिस एजेंसी को केंद्र सरकार बोल रही है कि यह ऐप किसी दूसरी एजेंसी ने बनाई है, वह अब वह भी मुकर रही है, तो आखिर यह माजरा क्या है। उन्होंने संदेह प्रकट किया कि इस ऐप को बनाने में कहीं चीन का हाथ तो नहीं है। यह एक गंभीर मसला है इस पर सोचना होगा। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग मोदी और नीतीश सरकार की नीतियों के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं, तो ऐसे में फिर भी नीतीश और एनडीए की सरकार बनती है, तो देश में कहीं पर भी ईवीएम से चुनाव नहीं करवाए जाने चाहिएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App