एएसआई की संदिग्ध मौत; कमरे में बेसुध पड़े मिले, शरीर पर चोट के निशान नहीं

By: निजी संवाददाता — चंडीगढ़ Oct 24th, 2020 12:12 am

यहां के सारंगपुर थाने के पहली मंजिल पर एएसआई सुखबीर सिंह की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मामले का पता उस वक्त चला जब उन्होंने कमरे का दरवाजा नहीं खोला। पुलिस की शुरुआती जांच में मृतक सुखबीर के शरीर से चोट के निशान नहीं मिले हैं। सारंगपुर थाना पुलिस ने मामले में 174 सीआरपीसी के तहत जांच शुरू कर दी है। घटना शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है। बताया गया कि सुखबीर सिंह (53) की गुरुवार को नाइट ड्यूटी थी। रात करीब तीन बजे वह थाने के पहली मंजिल पर बने अपने कमरे में चले गए। अगली सुबह जब सुखबीर के कमरे का दरवाजा खटखटाया गया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई।

 जब दरवाजा तोड़ा गया तो सुखबीर सिंह अंदर बेड पर बेसुध पड़े थे, जिसके बाद मामले की सूचना 112 कंट्रोल रूम मे देकर फौरन उन्हें जीएमएसएच-16 पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने सुखबीर को मृत घोषित कर दिया। सुखबीर सिंह सेक्टर-26 स्थित पुलिस लाइन में दो बेटे और एक बेटी के साथ रहते थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। जहां कोरोना रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। माना जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से सुखबीर की मौत हुई है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सुखबीर के मौत के असली कारणों का पता लग सकेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App