आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े 15 आतंकियों को पांच से दस साल तक कैद

By: एजेंसियां — नई दिल्ली Oct 18th, 2020 12:04 am

नई दिल्ली-राजधानी दिल्ली की एक विशेष अदालत ने आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े 15 आतंकियों को शनिवार को 10 साल, सात साल और पांच साल की कारावास की सजा सुनाई है। ये सभी भारत में अपना आधार बनाने एवं आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए सोशल मीडिया के जरिए मुस्लिम युवाओं की भर्ती करने की आपराधिक साजिश रचने के दोषी पाए गए। विशेष न्यायाधीश प्रवीन सिंह ने नफीस खान को 10 वर्ष जेल की सजा सुनाई, जबकि तीन दोषियों को सात वर्ष की कैद और एक व्यक्ति को छह साल कैद की सजा दी गई।

इसके अलावा एनआईए स्पेशल कोर्ट ने 30 हजार से लेकर एक लाख 30 हजार तक जुर्माना भी लगाया है। एनआईए के एक उच्च अधिकारी के मुताबिक यह मामला साल 2015 में विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत दर्ज किया गया था इस मामले में आरोप था कि कुछ लोग आतंकी संगठन आईएसआईएस के इशारे पर भारत में उसका एक सहयोगी संगठन तैयार कर रहे हैं, जिसका नाम जुनेद उल खलीफा रखा गया था और इसके कर्ता-धर्ता भारत के भोले भाले युवकों को गुमराह कर सोशल मीडिया वेबसाइट के जरिए आतंकी बनाने और भर्ती करने का काम कर रहे थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App