ऑस्ट्रिया जाएंगे मंडी के शुभम शर्मा-गुरदेव, नशा मुक्त भारत का जगाएंगे अलख

By: स्टाफ  रिपोर्टर— सुंदरनगर Oct 24th, 2020 12:06 am

इंटरनेशनल यूथ फोरम के लिए बतौर वालंटियर सिलेक्ट

मंडी जिला से दो होनहार युवाओं का चयन यूरोप देश के ऑस्ट्रिया के लिए नशा मुक्त भारत अभियान के तहत हुआ है। जिला प्रशासन की ओर से नेहरू युवा केंद्र के पूर्व नेशनल यूथ को-ऑर्डिनेटर और वर्तमान नेशनल यूथ को-ऑर्डिनेटर (एनवाईसी) का चयन इंटरनेशनल यूथ फॉर्म 2020-21 के तहत मंडी जिला से हुआ है। नेहरू युवा केंद्र मंडी के जिला युवा समन्वयक रजत बरनवाल ने खबर की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि दं्रग क्षेत्र के शुभम शर्मा और बालीचौकी क्षेत्र के गुरुदेव सिंह का चयन इस इंटरनेशनल यूथ फोरम के लिए जिला प्रशासन की ओर से किया गया है।

उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया में शामिल होने से पहले चयनित युवाओं का जिला प्रशासन की ओर से गठित की गई निगरानी में साक्षात्कार हुआ है। उसके बाद उनका नाम चयन समिति की ओर से पैनल को भेजा गया है। इसके ऊपर अंतिम स्वीकृति की मोहर लग गई है। उन्होंने बताया कि पूरे भारतवर्ष से 70 से 80 के तकरीबन प्रत्येक जिलों से दो-दो युवा इस इंटरनेशनल यूथ फॉर में हिस्सा लेंगे और नशा मुक्त भारत अभियान विषय के तहत कार्यक्रम में शामिल होंगे और अपने-अपने जिला राज्य और देश की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस संदर्भ में तारीख तय होगी और युवाओं को जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों के तहत ऑस्ट्रिया के लिए रवाना कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App