नादौन में जल्द खुलेगा आयुर्वेदिक अस्पताल

By: कार्यालय संवाददाता, नादौन Oct 23rd, 2020 12:32 am

लोगों की मांग पर स्वास्थ्य मंत्री राजीव सहजल ने दिया आश्वासन

नादौन-स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सहजल ने कहा है कि नादौन में आयुर्वेदिक क्षेत्र में आपार संभावनाएं हैं, जिन्हें शीघ्र ही पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। नादौन में पूर्व ओएसडी डाक्टर अशोक शर्मा के घर पहुंचे डा. सहजल ने कहा कि स्थानीय लोगों ने नादौन में आयुर्वेदिक अस्पताल खोलने की मांग की है। इस संबंध में शीघ्र ही प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में जयराम सरकार द्वारा 1250 चिकित्सकों की तैनाती की गई है और लक्ष्य निर्धारित किया गया है कि आगामी एक वर्ष में चिकित्सकों की कमी को पूरा कर लिया जाएगा। सैजल ने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को पूरा करने का भी प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि देश भर में हिमाचल एक ऐसा राज्य है, जहां पर जनसंख्या के अनुपात में सबसे अधिक मेडिकल कालेज है। सैजल ने बताया कि नादौन में भी चार विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की गई है, जिसमें से स्त्री रोग व एनेस्थीसिया विशेषज्ञ भी शामिल हैं और शीघ्र ही यहां पर पूरा स्टाफ उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने पूछे जाने पर बताया कि नादौन अस्पताल के अंदर सस्ती दवाइयों की दुकान खोलने बारे भी विचार-विमर्श किया जाएगा, ताकि आम लोगों को सुविधा हो सके। उन्होंने कहा कि ये भी संयोग की बात है कि प्रो. धूमल ने बतौर मुख्यमंत्री ने जिस अस्पताल भवन परिसर का शिलान्यास किया था आज उनके पुत्र एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा उस भवन का लोकार्पण किया गया है। इस दौरान एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने बेला स्वास्थ्य केंद्र में एक पद सृजित करने, स्वास्थ्य केंद्र रैल व धनेटा अस्पताल सहित कुछ अन्य स्वास्थ्य केंद्रों बारे रखी गई मांगों पर उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इन मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर समाजसेवी प्रभात चौधरी, मनोनीत पार्षद योगराज, तरुण कपिल, डा. ओपी सौंधी, नरदीप सिंह सहित कई भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App