भाजपा की नहीं चलने देेंगे; सीएम बोले, राजनीतिक हितों के लिए समाज में दरार पैदा नहीं करने देंगे

By: निजी संवाददाता — चंडीगढ़ Oct 24th, 2020 12:08 am

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर अपने राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए जातिगत आधार पर समाज में दरार पैदा करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह भाजपा को यह संकुचित एजेंडा राज्य पर थोपने नहीं देंगे। भाजपा की कल बिना अनुमति लिए तथाकथित ‘दलित इन्साफ यात्रा’ निकाले जाने पर उन्होंने यहां कहा कि  चाहे जो भी हो भाजपा को प्रदेश के अमन चैन को बिगाड़ने नहीं दिया जायेगा। यह फूट डालने वाली चालें पंजाब में कभी भी सफल नहीं होंगी क्योंकि यहां के लोग सदियों से मिलजुल कर रहते आये हैं। यही परंपरा आगे भी जारी रहेगी क्योंकि आपसी मेलजोल की पंरपरा उनके खून में रची बसी है ।  कैप्टन सिंह ने कहा कि भाजपा को दलित अधिकारों की बात करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है जिसको भाजपा अपनी सत्ता के दौरान बेरहमी से रौंद रही है।

 उन्होंने हैरान करने वाले आंकड़ों की तरफ इशारा किया जो दिखाते हैं कि भाजपा की सत्ता के दौरान उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति के लोगों पर हुए अत्याचार देश में हुए अत्याचारों का 25 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है और साल 2018 में ऐसी सबसे अधिक घटनाएँ दर्ज हुई हैं।   उन्होने भाजपा से सवाल किया कि क्या यह आपकी दलितों के लिए न्याय की परिभाषा है जो आप पंजाब की अनुसूचित जातियों को देना चाहते हो। भाजपा क्रूर, किसानी विरोधी और असंवैधानिक खेती कानूनों के सम्बन्ध में पूरी तरह फंस गई है और लोगों का ध्यान भटकाने के एकमात्र उद्देश्य से नाटक और गलत प्रचार करने में व्यस्त है।    उन्होंने कहा कि पार्टी ने किसानों और अनुसूचित जातियों के विद्यार्थियों को पूरी तरह अनदेखा किया है जिनको भाजपा की केंद्र सरकार ने जानबूझकर केंद्रीय पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम से हाथ पीछे खींचकर उच्च शिक्षा तक पहुँच से वंचित कर दिया था। भाजपा ने राज्य सरकार की तरफ से अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए राज्य की स्कॉलरशिप स्कीम की सफलतापूर्वक शुरुआत से घबरा कर यह रैली की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App