भलेई मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

By: Oct 25th, 2020 12:22 am

नवमी पर पंजाब-जे एंड के के श्रद्धालुओं ने लिया मां से आशीर्वाद

डलहौजी-कोरोना संकट के बावजूद भी शनिवार को महाअष्टमी एवं नवमी पर्व पर ऐतिहासिक भलेई माता मंदिर में श्रद्धालुओं की  आस्था में कमी नहीं दिखाई दी। कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा मानदंडों को अपनाते हुए शारदीय नवरात्र में हिमाचल, पंजाब व जम्मू से सैकड़ों भक्त भलेई माता मंदिर में पहुंचकर मां भद्रकाली का आशीर्वाद प्राप्त किया। शारदीय नवरात्र पर शनिवार को भलेई माता मंदिर में सुबह से भक्तों की लाइनें लग गईं वहीं माता के द्वार के बाहर तैनात सुरक्षा कर्मी और शारीरघ्कि दूरी का पालन करवाते हुए नजर आए।

इस अवसर पर विधायक आशा कुमारी ने भी भद्रकाली भलेई माता मंदिर में शनिवार को महाष्टमी एवं नवमी में शुभकारिणी शक्ति स्वरूप भलेई माता के मंदिर में शीश नवाकर मां का आशीर्वाद लिया। देर शाम तक मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें दर्शनों के लिए लगी रहीं। मंदिर में प्रथम नवरात्र से मुख्य पुजारी डा. लोकी नंद शर्मा की देखरेख में चल रहा दुर्गासप्तशती का पाठ भी अष्टमी को संपूर्ण हुआ। इस अवसर पर हवन पूजन किया गया। डलहौजी की विधायक आशा कुमारी ने मां भलेई के दरबार में शीश नवाने के उपरांत मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों सहित हवन में पूर्णाहुति डाल कर लोक मंगल हेतु अनुष्ठान किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App