भरमौर में डीसी राणा ने लिया विकास कार्यों का जायजा

By: कार्यालय संवाददाता- भरमौर Oct 26th, 2020 12:20 am

उपायुक्त चंबा डीसी राणा शनिवार देर शाम भरमौर मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने भरमौर विश्राम गृह में बैठक के दौरान अधिकारियों के साथ उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लिया। उपायुक्त ने कहा कि भरमौर में मणिमहेश यात्रा के दौरान माउंटेन सर्च एंड रेस्क्यू टीम के प्रशिक्षित युवाओं की जरूरत रहती है लिहाजा युवाओं को प्रशिक्षित करके उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। उपमंडल के सभी ग्राम पंचायतों से दस से 15 युवाओं को पर्वतारोहण संस्थान केंद्र भरमौर के प्रभारी के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। खंड विकास अधिकारी भरमौर ग्राम पंचायत प्रधानों से इच्छुक युवाओं के नाम कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।

युवाओं को सात दिन का कोर्स करवाया जाएगा। फंड की व्यवस्था उपायुक्त कार्यालय से सुनिश्चित की जाएगी। इन प्रशिक्षित युवाओं का योगदान मणिमहेश यात्रा के दौरान भी लिया जाएगा। उपायुक्त चंबा ने खंड चिकित्साधिकारी भरमौर डा. अंकित शर्मा को निर्देश देते हुए कहा कि सर्दियों के मौसम में कोविड-19 वायरस से निपटने हेतु समय रहते दवाइयां व अन्य जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित बनाई जाए। भरमौर में मुख्य सड़कों के किनारे लैंडस्लाइड की साइंटिफिक टक्रीटमेंट हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को डीपीआर तैयार करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त  मुकेश रेप्सवाल सहित भरमौर उपमंडल के सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App