भटवाड़ा में बताई मोबाइल बैंकिंग

By:  निजी संवाददाता-मैहला Oct 1st, 2020 12:22 am

साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम में 60 लोगों ने लिया भाग,मोबाइल ऋण योजना पर भी अलख

हिमाचल राज्य सहकारी बैंक शाखा धरवाला की ओर से ग्राम पंचायत राडी के भटवाड़ा गांव में नाबार्ड प्रायोजित वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 60 लोग शामिल हुए। शाखा प्रबंधक विवेक सिंह थापा और स्टाफ  सदस्य पांजा राम, अमित कुमार और पंचायत सचिव नरेश कुमार के अलावा जी व पंचायत के गणमान्य व्यक्ति और स्वयं सहायता समूह के प्रमुख व सचिव मौजूद रहे।

शिविर में बैंक की विभिन्न योजनाओं आरडी, एफडी, जेएलजी, सेल्फ  हेल्प गु्रप, मोबाइल बैंकिंग का महत्व, हिमपैस ऐप, पीएमएसबीवाई और पीएमजेजेबीवाई बीमा योजना आदि और आटो, होम लोन, पर्सनल व केसीसी लोन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुद्रा लोन व कोविड-19 के तहत मोबाइल ऋण योजना आदि के बारे लोगों को जागरूक किया गया । शिविर चार बचत खाते खोले गए। शिविर में चार एटीएम, चार पीएमजीएसवाई और दो हिमपैसा किए। इसके साथ ही एक जेएलजी गु्रप का गठन भी किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App