सिंचाई योजना का भूमिपूजन

By: स्टाफ रिपोर्टर-दौलतपुर चौक Oct 23rd, 2020 12:23 am

कैलाशनगर में विधायक राजेश ठाकुर ने रखी एक करोड़ के प्रोजेक्ट की नींव

दौलतपुर चौक-कैलाशनगर गांव में विधायक राजेश ठाकुर ने उठाऊ सिंचाई योजना का भूमिपूजन किया। इस सिंचाई योजना पर लगभग एक करोड़ की लागत आएगी। इस सिंचाई योजना से कैलाशनगर गांव की दलित बस्ती की करीब 33 हेक्टेयर उपजाऊ जमीन को सिंचाई सुविधा हासिल होगी।

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सतपाल, महामंत्री प्रदीप शर्मा, जलशक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रवीन शर्मा, सहायक अभियंता नीरज, कनिष्ठ अभियंता परमजीत सिंह, अशोक कुमार,भाजपा नेता नरेश जसवाल, उमेश कुमार, राजेश कुमार, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रणवीर सिंह, तेजिंद्र सिंह, संजय पुर्जा, पंचायत प्रधान अंकुश रतन, ठाकुर कश्मीर सिंह, पूर्व प्रधान दर्शना कुमारी, दर्शन सिंह, सुभाष सूद, पपिंद्र सिंह, अजय ठाकुर, राजेश शर्मा, रमेश जसवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष सन्नी पटियाल, प्रकाशो देवी, राकेश पंडित, विनोद ठाकुर, राजन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस मौके पर विधायक राजेश ठाकुर ने कहा कि कैलाशनगर के दलित लोगों की सिंचाई सुविधा की मांग 40 वर्षों के उपरांत पूरी होने जा रही है। उन्होंने कहा कि विकास क्षेत्र में कार्यालय खुलवाने से होता है, हूटर बजाने से नहीं जबकि कांग्रेसी भाजपा कार्यकाल में हो रहे अथाह विकास को पचा नहीं पा रहे हैं।  नतीजतन ऐसे लोग जब विकास करवाने में नाकाम रहे तो आजकल हर काम के बजट को अपनी स्वीकृति का दावा ठोकने की सोशल मीडिया में ओछी हरकतें करने में लगे हैं, वहीं एक अन्य कार्यक्रम में विधायक राजेश ठाकुर ने मवा कहोलां गांव में खेल मैदान की चारदीवारी का उद्घाटन किया जिस पर लगभग दस लाख की अनुमानित लागत आई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App