आनी की तीन सड़कों के लिए बजट

By: स्टाफ रिपोर्टर-आनी Oct 21st, 2020 12:23 am

आनी-विधानसभा क्षेत्र के तहत लोक निर्माण विभाग निरमंड के तहत बनने वाली तीन मुख्य सड़कों कोयल से बशला, भोजपानी से लामीडूंगरी व सराहर से कथैया के लिए देहरादून स्थित वन विभाग के मुख्यालय से सैधांतिक मंजूरी मिलने के बाद अब कार्यान्वयन एजेंसी लोक निर्माण विभाग द्वारा एनपीवी यानी कि नेट प्रेजेंट वेल्यू, जो कि प्रेजेंट फारेस्ट लैंड के आधार पर जमा करवाई जाती है।

एक करोड़ 21 लाख, 12 हजार रुपए के रूप में वन विभाग को जमा करने के संबंध में बजट प्रावधान किया जा चुका है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग हिमाचल के मुख्य अभियंता द्वारा जारी आदेशों के अनुसार यह राशि अब वन विभाग के पक्ष में जमा करवाई जाएगी, जिसमें कोयल से बशला सड़क के लिए 91.78, भोजपानी से लामीडुंगरी के लिए 24.70 और सराहर से कथैया के लिए 4.64 लाख रुपए जमा होंगे। अब वह विभाग सभी औपचारिकताओं की गहन जांच-पड़ताल करने के बाद सड़क निर्माण संबंधी कागजातों की फाइल को देहरादून स्थित वन मुख्यालय के लिए अंतिम स्वीकृति के लिए भेजेगा। आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताते हुए कहा कि यह आनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि ये सड़कें पिछले कई सालों से बनने की राह ताक रही थीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App