Bulk Drugs Park: बल्क ड्रक पार्क के लिए 20 नवंबर को प्रेजेंटेशन

By: विशेष संवाददाता - शिमला Oct 28th, 2020 12:08 am

बल्क फार्मा ड्रग पार्क के लिए मंगलवार को दिल्ली में बिड खुली। हिमाचल समेत 11 राज्यों के अधिकारी इस मौके पर वहां मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार हिमाचल को 20 नवंबर को दिल्ली में प्रेजेंटेशन देनी होगी। बिडिंग में प्रदेश के अधिकारियों ने जो दस्तावेज दिए हैं, उन पर प्रेजेंटेशन होगी। सभी राज्यों को अलग-अलग समय दिया जा रहा है, जिसमें हिमाचल के अधिकारी 20 नवंबर को वहां जाकर अपनी बात रखेंगे। जो कंसलटेंट केंद्र सरकार ने इसे तय करने के लिए लगाए हैं, वे सभी राज्यों की इवैल्यूएशन करेंगे और सूत्रों की मानें तो नवंबर महीने के अंत तक तय कर दिया जाएगा कि देश में किन तीन राज्यों को बल्क फार्मा ड्रग पार्क दिया जाएगा।

 जो फॉर्मेट केंद्र सरकार ने दिया था, उसमें कौन-कोन से राज्य पहले तीन स्थानों पर रहेंगे। बिड की प्रक्रिया के बाद हिमाचल के अधिकारी दिल्ली से लौट आए हैं, जो यहां आला अधिकारियों के साथ सभी बातों को शेयर करेंगे। देश में तीन राज्यों को ये पार्क मिलेगा, जिसमें हिमाचल की दावेदारी भी पुख्ता है। एक-एक हजार करोड़ रुपए के यह पार्क हैं, जिसके लिए हिमाचल सरकार ने ऊना जिला को चुना है। यहां पर जमीन भी उद्योग विभाग के पास मौजूद है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App