साढे़ 41 लाख से चकाचक होगा बस स्टैंड

By: स्टाफ  रिपोर्टर-चुवाड़ी Oct 20th, 2020 10:12 am

चुवाड़ी में बदहाल बस स्टैंड की बदलेगी सूरत, साढ़े नौ लाख आधुनिक शौचालय के निर्माण पर होंगे खर्च

चुवाड़ी-मुख्यालय चुवाड़ी बस स्टैंड की बदहाल हालत के सुधार पर साढे़  41 लाख रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी। यह बात भटियात विधायक विक्रम सिंह जरयाल ने चुवाड़ी बस स्टैंड के औचक निरीक्षण के दौरान कही। विधायक बोले विधायक निधि से खर्च कर साढ़े 41 लाख रुपए की लागत से चुवाड़ी बस स्टैंड होगा चकाचक। चुवाड़ी बस स्टैंड पर सतारह लाख रुपए की लागत से इंटरलॉक टाइल का कार्य शुरू किया जा रहा है, वही साढ़े नौ लाख रुपए की लागत से आधुनिक शौचालय के निर्माण पर खर्च किए जाएंगे।

15 लाख रुपए की धनराशि से रेन शेल्टर सहित पानी की निकासी के लिए बस स्टैंड के दोनों और पानी निकासी को लेकर नालियों का  निर्माण कार्य करवाया जाएगा।  सोमवार को चुवाड़ी बस स्टैंड में निर्माण कार्य के शुरू होने से कस्बा वासियों समेत इलाका वासियों में खुशी की लहर छा गई है। भटियात विधायक विक्रम सिंह जरयाल क्षेत्र में टायरिंग कार्य गुणवत्ता में कमी के चलते शिकायत मिलने पर वह चुवाड़ी मुख्यालय सहित अन्य जगहों पर औचक निरीक्षण को लेकर पहुंचे हैं। विधायक ने पीडब्ल्यूडी विभाग को कार्यों के दौरान खामियां मिलने पर तत्काल सुधार कार्य करने के निर्देश दिए हैं। जरयाल ने अधिकारियों से कहा कि ठेकेदार निर्माण कार्यों की गुणवत्ता मानक के अनुसार रखे। कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App