सेंटर ऑफ एक्सिलेंस बनेगा लुहणू इंडोर स्टेडियम 

केंद्र की मंजूरी, बिलासपुर में राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय खिलाडि़यों की बढ़ेगी आवाजाही

जिला बिलासपुर का लुहणू इंडोर स्टेडियम अब खेलो इंडिया खेलो के तहत सेंटर ऑफ एक्सिलेंस बनेगा। केंद्र सरकार की ओर से सात राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में दस सेंटर ऑफ एक्सिलेंस खोलने को स्वीकृति दी है। इसमें हिमाचल प्रदेश से लुहणू इंडोर स्टेडियम को शामिल किया गया है। सेंटर ऑफ एक्सिलेंस बनने के बाद लुहणू इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाडि़यों की आवाजाही बढ़ जाएगी। खिलाडि़यों को यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी। उल्लेखनीय है कि पहले बंदला हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज फिर एम्स और अब सेंटर ऑफ एक्सिलेंस की सौगात बिलासपुर के लोगों को केंद्र सरकार से मिली है। प्रदेश के साथ ही बिलासपुर जिला के हितों की केंद्र में खूब पैरवी हो रही है।

जिला में इन नामी प्रोजेक्टों की सौगात मिलने में वर्तमान में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का अहम योगदान रहा है। बता दें कि खेलो इंडिया सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के तहत 14 खेलों के खिलाड़ी होते हैं। इसमें हाकी, रेस्लिंग, जूड्डो, एथलेटिक्स, ऑरचरी, बाक्सिंग, बैडमिंटन, साइकिलिंग, फैंसिंग, रोइंग, शूटिंग, स्विमिंग, टेबल टेनिस, वेट लिफ्टिंग शामिल हैं। सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में चयनित खिलाडि़यों के लिए कैंप और ट्रेनिंग का प्रावधान है। इसमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पहुंचते हैं। हालांकि इससे पहले भी बिलासपुर जिला का नाम खेलों के लिए जाना जाता है। बिलासपुर के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।