चमारा में दराट से टांग पर वार

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो। चंबा Oct 28th, 2020 9:16 pm

चमारा गांव में पेश आई वारदान, पशुओं को खेतों में छोड़ने पर हुई कहासुनी पर ग्रामीण पर किया हमला

चंबा-सिल्लाघ्राट पंचायत के चमारा गांव में पशुओं को खेतों में छोड़ने को लेकर मामूली कहासुनी पर गुस्साए दो भाइयों ने ग्रामीण पर दराट से हमला कर दिया। इस हमले में ग्रामीण के टांग पर गहरी चोट आई हैं। घायल का मेडिकल कालेज चंबा में उपचार चल रहा है। पुलिस ने ग्रामीण पर हमला करने के आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया है। आरोपियों को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश करने की औपचारिकताएं निपटाई जा रही हैं। चमारा गांव के नरेंद्र के खेतों में मंगलवार को  अली हुसैन व काका दोनों निवासी गांव बनून के बैल आ घुसे। नरेंद्र के खेतों में बैलों को छोड़ने को लेकर इन दोनों के साथ कहासुनी हो गई।

इस पर गुस्साए अली हुसैन व काका ने नरेंद्र के साथ मारपीट आरंभ कर दी। इसी दौरान आरोपियों ने नरेंद्र की टांग पर दराट से वार कर दिया। इस हमले में नरेंद्र की टांग के निचले हिस्से में गहरे घाव आए हैं। नरेंद्र के मदद हेतु चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर परिजन व ग्रामीण आ पहुंचे। उन्होंने तुरंत नरेंद्र को उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा लाया। जहां घायल नरेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद एडमिट कर लिया गया। इसी बीच घटना की सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मेडिकल कालेज पहुंचकर घायलों के ब्यान दर्ज किए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत में नामजद आरोपियों के खिलाफ भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तार भी कर लिया है। उधर, एसपी चंबा अरूल कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ  सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज कर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App