चंबा में चालक से मारपीट पर किया धरना-प्रदर्शन

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो। चंबा Oct 1st, 2020 12:22 am

हिमाचल पथ परिवहन निगम की विभिन्न यूनियनों ने बुधवार दोपहर बाद कार्यशाला परिसर के बाहर गेट मीटिंग के जरिए सोलन में निगम के चालक के खिलाफ  जानलेवा हमले के विरोध में धरना- प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने मांग के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की। इन यूनियनों ने निगम के चालक व परिचालक पर हमला करने वालों के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। परिवहन निगम के ड्राइवर यूनियन अध्यक्ष कुलदीप कुमार, पूर्ण चंद, चमन सिंह व पवन कुमार की अगवाई में आयोजित धरना प्रदर्शन में परिवहन निगम तकनीकी कर्मचारी, इंटक, सर्व कर्मचारी और भारतीय मजदूर यूनियन के सदस्यों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि सोलन में बीते दिनों चालक के खिलाफ  समय सारिणी को लेकर जानलेवा हमला हुआ है।

उन्होंने बताया कि इस हमले में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई न होने की सूरत में एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आए दिन प्रदेश में समय सारिणी को लेकर निगम व निजी बसों के चालकों समेत परिचालकों के बीच झगड़े होते रहते हैं, जोकि चिंता का विषय है। कर्मचारी निगम को घाटे से बचाने के लिए काम करता है, जबकि निजी बसों के चालक परिचालक समेत मालिक निगम की बस के अनुसार ही अपनी बसों को चलाते हैं, लेकिन इनके खिलाफ  कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। अगर कोई निगम चालक परिचालक आवाज उठाता है तो इसके लिए उन्हें ही दंडित किया जाता है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो निगम की आय कैसे बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में कड़े कानून बनाकर दोषियों के खिलाफ  कार्रवाई करने का प्रावधान किया जाए। निगम चालकों परिचालकों के लिए स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की तर्ज पर मेडी पर्सन एक्ट की भी मांग की गई, ताकि चालकों परिचालकों का मनोबल बढ़ सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App