चंबा में बुराई का अंत

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो, चंबा Oct 26th, 2020 12:22 am

कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष जिला में रविवार को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयदशमी का त्यौहार महज पुतला दहन तक सीमित रहा। इस वर्ष चंबा में दशहरा पर्व में लोगों की रौनक बिल्कुल गायब दिखी। इस मौके पर सदर विधायक पवन नैयर, उपायुक्त डीसी राणा, एडीसी मुकेश रेप्सवाल व एसडीएम सदर शिवम प्रताप सिंह के अलावा श्री रामलीला क्लब के पदाधिकारियों और चुनिंदा लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए विजयदशमी पर पुतला दहन की रस्म अदा की। इससे पहले सीताराम मंदिर बनगोटू से सोशल डिस्टेंसिंग के बीच भगवान राम की लीलाओं से सजी एक शोभायात्रा निकाली गई, जोकि नगर परिषद कार्यालय से गुजरती हुई ऐतिहासिक चौगान में पहुंची।

जहां भगवान राम व लक्ष्मण ने चौगान की परिक्त्रमा की। तदोपरांत सांझ पहर चौगान के बीचोंबीच स्थापित रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतलों को अग्नि के सुपुर्द किया गया। बताते चलें कि कोरोना महामारी के चलते इस बार नवरात्रों के दौरान चौगान में रामलीला के मंचन के अलावा दंगल सहित अन्य आयोजन नहीं हो पाए। इस बार केवल सीताराम मंदिर बनगोटू में नवरात्रों के दौरान सांझ पहर आरती का आयोजन किया गया। रविवार को चौगान में रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के आदम कद के पुतलों को जलाने की रस्म के साथ ही दशहरा महोत्सव का समापन किया गया।  उधर, रविवार को चंबा जिला के चुवाडी, सिहुंता, बनीखेत, सुरंगानी, डलहौजी व साहो आदि में दशहरा पर्व मनाया गया। इन स्थानों पर भी लोगों ने रावण का पुतला जलाकर बुराई का अंत किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App