Corona update: चंडीगढ़ में कोई मौत नहीं, 40 नए केस, 63 संक्रमित स्वस्थ होकर लौटे घर

By: निजी संवाददाता — चंडीगढ़ Oct 20th, 2020 12:08 am

चंडीगढ़ शहर के लिए कोरोना संक्रमण को लेकर सोमवार का दिन राहत भरा रहा। इस दौरान शहर में एक भी मौत दर्ज नहीं की गई, जबकि 63 नए लोग स्वस्थ होकर लौटे। इसके साथ ही शहर में अब 861 ही कोरोना एक्टिव मरीज रह गए हैं। हालांकि इस अवधि में 40 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं, लेकिन लगभग एक महीने से रोजाना 100 से 150 के बीच आ रहे मुकाबले की अपेक्षा इसमें भी राहत है। इन 40 मरीजों में 21 पुरुष और 19 महिलाएं शामिल हैं। उधर, कोरोना संक्रमितों की बात करें तो चंडीगढ़ में अब तक कुल 13686 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 12,617 कोरोना संक्रमितों को ठीक होने के बाद घर भेजा जा चुका है। शहर में अब तक कोरोना के चलते 208 मरीजों की मौत हो चुकी है। सैंपल की बात करें तो इस केंद्र शासित प्रदेश में 95776 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा चुकी है। इनमें से 81509 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सोमवार को रैंडम सैंपलिंग के जरिए 127 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग के लिए भी भेजे थे। हालांकि इनकी रिपोर्ट का अभी इंतजार है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो चंडीगढ़ में 754 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए।

मोहाली में कोरोना के 21 नए केस, दो की मौत

मोहाली। मोहाली में सोमवार को 21 नए केस और 67 ने दी कोरोना को मात और दो की मौत हुई है। नए मरीजों में मोहाली शहर से 11ए कुराली से दो और घडूयां से आठ लोग पॉजीटिव आए हैं। अब तक कुल मामलों की संख्या 11774 तक पहुंच गई है, जिनमें सक्रिय मामले 700 और रिकवर हो चुके मरीजों की संख्या 10850 हैं, वहीं 224 मरीजों की मौत हो चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App