चीन की बौखलाहट

By: -नरेंद्र कुमार शर्मा, भुजड़ू, मंडी Oct 9th, 2020 12:05 am

हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहतांग में अटल सुरंग का उद्घाटन किया। यह सुरंग भारत की रक्षा और  क्षेत्रीय समृद्धि के लिए मील का पत्थर साबित होगी। यह पूरे साल खुली रहेगी। यह हिमाचल प्रदेश में और विशेष रूप से लद्दाख में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ाएगी। लेकिन इस सुरंग ने चीन में उपद्रव मचा रखा है। इस सुरंग के खुलने के बाद चीन असहज महसूस कर रहा है और अब वह मानसिक युद्ध का खेल, खेल रहा है और हमें यह कहकर हतोत्साहित कर रहा है कि वह अटल सुरंग को ध्वस्त कर सकता है।  लेकिन उसे यह नहीं पता है कि हम इन खेलों को अच्छी तरह समझते हैं।

यह सुरंग बहुत मजबूत बनी है और युद्ध के दौरान इस तरह की संरचनाओं की विशेष सुरक्षा की जाती है। इस सुरंग के बनने के बाद भारत की सेना कभी भी सीमा पर पहुंच सकती है और शक्ति का संतुलन हमारी ओर बढ़ रहा है। इसलिए हमें चीन के छलावे में नहीं आना चाहिए तथा सीमा क्षेत्रों में और अधिक बुनियादी ढांचा बनाना चाहिए। चीन भी सीमा क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के निर्माण में लगा है। वह खुद तो इस निर्माण में लगा है, किंतु भारत के कदमों को रोकना चाहता है। उसे मालूम है कि अगर भारत ने सीमा क्षेत्र तक पहुंच आसान बना ली तो इससे भारत को सामरिक बढ़त मिल जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App