कोरोना काल में बिके 46 हजार 529 वाहन

By: कार्यालय संवादाता — शिमला Oct 22nd, 2020 12:01 am

हिमाचल प्रदेश में कोरोना काल के दौरान वाहनों की जमकर बिक्री हुई है। राज्य में कोरोना काल में 46 हजार से ज्यादा वाहन बिके हैं। अगर वाहनों के बीते साल की बिक्री पर नजर दौड़ाई जाए, तो इस साल पिछले साल के मुकाबले चार हजार कम वाहनों की बिक्री हुई है। प्रदेश में जून से सितंबर माह के दौरान 46 हजार 529 वाहन बिके हैं। चार माह के दौरान राज्य में लोगों ने 16761 कार खरीदी हैं, जबकि 25011 मोटरसाइकिल व स्कूटर की बिक्री हुई है। साल 2019 के दौरान 13 हजार 754 कार बिकी थी। वहीं, 21 हजार 822 मोटरसाइकिल व स्कूटर बिके थे।

 इस साल प्रदेश में चार हजार के करीब अधिक मोटरसाइकिल व स्कूटर बिके हैं। वहीं, तीन हजार कार भी अधिक बिकी हैं। उल्लेखनीय है कि  प्रदेश में इस अवधि के दौरान लॉकडाउन भी लगा था, मगर इसके बावजूद लोगों द्वारा वाहन खरीददारी में ज्यादा रुचि दिखाई है। इसका अंदाजा चार माह के दौरान बिके वाहनों के आंकडे़ से लगाया जा सकता है। जून से सितंबर माह के दौरान 778 ट्रैक्टर, नौ रोगी वाहन, 13 बसें, 218 निर्माण संबंधित वाहन, 116 क्रेन, एक कैंपर वैन, 1577 गुड्स कैरियर वाहन, 24 मैक्सी कैब, 57 मोटरसाइकिल व स्कूटर साइड कार सहित, 1192 मोपिड, 413 मोटर कैब, दो ओमनी बस, छह प्राइवेट सर्विस व्हीकल, 99 प्राइवेट सर्विस व्हीकल एकल प्रयोग के लिए, एक रिकवरी व्हीकल, आठ थ्री व्हीलर गुड्स और 66 थ्री व्हीलर पेसिजर की बिक्री हुई है।

2019 के कुछ ऐसे हैं आंकड़े

प्रदेश में पिछले साल 2019 में जून से सितंबर माह के दौरान 2020 से ज्यादा गाडि़यों की बिक्री हुई थी। साल 2019 में 42 हजार 529 वाहनों की बिक्री हुई थी। इस दौरान भी मोटरसाइकिल-स्कूटर और मोटर कार की ज्यादा बिक्री हुई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App