कोरोना… नौ केस… आठ ने जीती जंग

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो। चंबा Oct 22nd, 2020 12:22 am

चंबा में लगातार बढ़ रहा वायरस का ग्राफ; 51 की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव, नमूने लेने में जुटा स्वास्थ्य विभाग

चंबा-जिला चंबा में बुधवार को नौ लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। आठ लोगों को होम आइसोलेशन में चिकित्सीय निगरानी की अवधि पूर्ण होने पर छुट्टी दे दी गई है। इनमें अधिकर लोग पूर्व में कोरोना पॉजिटिव की संपर्क सूची में थे। कोरोना पॉजिटिव लोगों को चिंहित कोविड केयर फेसिल्टी में शिफ्ट किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. जालम भारद्वाज ने खबर की पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों से 343 सैंपल एकत्रित कर जांच हेतु मेडिकल कालेज की आरटी-पीसीआर लैब में भेजे गए थे। इनमें 322 सैंपल जांच में नेगेटिव पाए गए हैं। एक सैंपल रिजेक्ट हुए हैं।

बीस सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से भी 57 सैंपलों की जांच की है। इनमें पांच सैंपल पॉजिटिव और 51 नेगेटिव आए हैं। सोमवार के बीस पेंडिंग सैंपल में भी तीन पॉजिटिव आए हैं। 17 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव रही है। इसके अलावा ट्रूनाट मशीन पर जांचें गए तीन सैंपलों में एक की रिपोर्ट पॉजिटिव और दो नेगटिव पाए गए हैं। बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में सीएच किलाड में 53 व 49 वर्षीय व्यक्ति, पांगी के करेल का 67 वर्षीय व्यक्ति, रेई का 26 वर्षीय युवक, भरमौर के पट्टी गांव की 62 वर्षीय महिला, भरमौर का 40 वर्षीय व्यक्ति, करियां का 35 वर्षीय युवक, ग्रीमा के थोबू का 26 वर्षीय युवक और मंगला की 45 वर्षीय महिला शामिल हैं। उधर, जिला कार्यक्त्रम अधिकारी चंबा डा. जालम भारद्वाज ने बताया कि बुधवार को जिला में नौ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि आठ लोगों को छुट्टी दी गई है। उन्होंने बताया कि चंबा जिला में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 94 है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App