कोरोना से आई मंदी को करवाचौथ ने भगाया, हिमाचल के शहरों में जमकर हो रही खरीददारी

By: स्टाफ रिपोर्टर - पंचरुखी Oct 30th, 2020 1:50 pm

पंचरुखी — कोरोना के कारण बाजारों में कारोबार पूरी तरह ठप हो गया था, जिसे अब करवाचौथ पर्व ने ठीक कर दिया है। बाजारों में अब खूब रौनक है। मिठाई, सुहागी और फैनियों की दुकानों पर अब ग्राहक नजर आ रहे हैं। बेशक यह पर्व श्चद्मद्भ नवंबर को है, लेकिन बाजारों में खरीददारी का दौर अभी से तेज हो गया है। रेडीमेड कपड़ों से लेकर मनियारी की दुकानों में पहले जैसी चहल पहल लौट आई है। पंचरुखी और इसके आसपास भी बाजारों में बिजनेस में तेजी आई है। हालांकि चिंता की बात यह है कि अब लोगो ने कोरोना की सारी सावधानियों को छोड़ दिया है। प्रशासन ने जनता से आग्रह किया है कि वह कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइनस का पालन करे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App