दगनेड़ी ट्रीटमेंट प्लांट में नहीं चलेगा मिक्स कचरा

By: कार्यालय संवाददाता, हमीरपुर Oct 30th, 2020 12:20 am

सफाई कर्मचारियों को दिए निर्देश; हर दिन चैक होंगी कचरे की गाडि़यां, अवहेलना करने पर होगी कार्रवाई

नगर परिषद हमीरपुर ने सफाई कर्मचारियों व ठेकेदारों को स त निर्देश दिए हैं कि कोई भी गाड़ी सूखा व गीला कचरा मिक्स करके कचरा ट्रीटमेंट प्लांट दगनेड़ी नहीं जाएगी। अगर कोई गाड़ी ऐसी पकड़ी जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सफाई कर्मचारियों को ग्ल्वस व मास्क पहनकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि वे कोरोना महामारी से भी बचे रहें। नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने गुरुवार को ये आदेश जारी किए हैं, ताकि हमीरपुर शहर में डोर-टू-डोर कैंपेन पहले की तरह ही चल सके। कार्यकारी अधिकारी ने गुरुवार को सभी ठेकेदारों और सफाई कर्मचारियों को नगर परिषद कार्यालय में बुलाया था, ताकि शहर में चरमरा चुकी सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके। इसके अलावा सफाई कर्मचारियों को भी समय पर वेतन देने के निर्देश ठेकेदार को दिए गए।  बता दें कि कचरा ट्रीटमेंट प्लांट दगनेड़ी में तैनात सफाई कर्मचारियों ने वेतन न मिलने के कारण काम करना बंद कर दिया था।

इसके चलते ट्रीटमेंट प्लांट पर गंदगी के ढेर लग गए थे। गंदगी के ढेर हटाने के लिए कुछेक सफाई कर्मचारियों को शुक्रवार को दोपहर के समय ट्रीटमेंट प्लांट दगनेड़ी भेजा जाएगा। जहां पर गीला व सूखा कचरा अलग किया जाएगा। बताया जा रहा है कि सफाई कर्मचारी अब घरों से भी गीला व सूखा कचरा अलग-अलग नहीं ले रहे हैं। अगर लोग दे भी रहे हैं, तो सफाई कर्मचारी कचरे को गाड़ी में मिक्स कर रहे हैं। इसके चलते समस्या और बढ़ गई है। क्योंकि गीला व सूखा कचरा ट्रीटमेंट प्लांट में अलग करना आसान नहीं है। ऐसे में सभी सफाई कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि कोई गीला व सूखा कचरा मिक्स न उठाएं। डोर-टू-डोर पहले की तरह ही गीला व सूखा कचरा अलग से उठाएं। इसके अलावा सभी सफाई कर्मचारियों को ग्ल्वस व मास्क पहनकर ही सफाई करनी की हिदायत दी गई, ताकि वह कोरोना महामारी से भी बचे रहें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App