डैहर स्कूल में लगेंगे चौके-छक्के

क्रिकेट महाकुंभ डैहर प्रीमियर लीग डीपीएल सीजन आठ के महामुकाबले का महाआगज पहली नवंबर रविवार को डैहर स्कूल ग्राउंड में धूमधाम से किया जाएगा। डीपीएल सीजन  के आगाज कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल सुबह 11 बजे शिरकत करते हुए अपने कर कमलों द्वारा शिरकत करेंगें। डीपीएल सीजन आठ के आगाज के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए डीपीएल प्रबंधन के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि डीपीएल सीजन आठ का धमाकेदार अंदाज से आगाज पहली नवंबर को डैहर स्कूल ग्राउंड में किया जाएगा। डीपीएल सीजन आठ के आगाज में बतौर मुख्यातिथि सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल शिरकत करते हुए अपने कर कमलों द्वारा डीपीएल सीजन आठ का आगाज करेंगें। इस मर्तबा भी गत वर्ष की तरह डीपीएल की सात टीमों के 91 खिलाड़ी खिताबी जंग हेतु मैदान में उतरेंगे।

इसके साथ-साथ डीपीएल प्रबंधन द्वारा विशेष रूप से कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत सेनिटाइजर, मास्क व दो गज की दूरी का आगाज कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से ध्यान दिया गया है। डीपीएल प्रबंधन की ओर से समस्त खेल प्रेमी व दर्शक डीपीएल के महा आगाज कार्यक्रम के सादर आमंत्रित है। डीपीएल सीजन आठ की सात टीमों में दो जिलों के 91 खिलाडि़यों पर लगी है। एक लाख 70 हजार की खुली बोली डीपीएल सीजन आठ में इस मर्तबा सात टीमों में जिला मंडी व बिलासपुर के कुल 91 खिलाड़ी मैदान में खिताबी ट्रॉफी हेतु अपना खून पसीना बहाएंगे। इससे पूर्व डीपीएल प्रबंधन द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलने वाजले इच्छुक 123 खिलाडि़यों के ट्रायल का भी आयोजन किया गया था, जिसमें से 91 खिलाडि़यों का चयन किया गया है। ट्रायल के बाद आईपीएल टी- 20 की तर्ज पर गत दो सालों से डीपीएल प्रबंधन द्वारा समस्त 91 खिलाडि़यों की तीन चरणों में खुली बोली भी लगाई जाती है। इस साल खुली बोली में डैहर के युवा बल्लेबाज गिरिराज सोनी को 19 हजार की अधिकतम बोली लगाते हुए एके कंस्ट्रक्शन टीम ने अपनी टीम में शामिल किया गया। शेष अन्य खिलाडि़यों की भी खुली बोली लगाई गई है।