दाल-दलहनों की महंगाई बढ़ी, गेहूं, चीनी, गुड़ सस्ता

दिल्ली- विदेशों में खाद्य तेलों की कीमतों में मिश्रित रुख के बीच घरेलू बाजार में बीते सप्ताह इनकी कीमतों में टिकाव रहा। आवक कम रहने से जहां दाल-दलहनों के दाम बढ़े, वहीं गेहूं, गुड़ और चीनी की आपूर्ति बढ़ने से इनके भाव उतर गये। तेल तिलहन : विदेशों में मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का दिसंबर वायदा नौ रिंगिट चढ़कर 2,920 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया जबकि दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा 1.01 सेंट लुढ़ककर 33 सेंट प्रति पाउंड बोला गया। स्थानीय बाजार में आवक और उठाव में संतुलन से सरसों तेल, मूँगफली तेल, सूरजमुखी तेल, पाम ऑयल, सोया तेल और वनस्पति के दाम स्थिर रहे। सप्ताहांत पर सरसों तेल 13,187 रुपये, मूँगफली तेल 15,751 रुपये, सूरजमुखी 12,454 रुपये, सोया रिफाइंड 11,026 रुपये, पाम ऑयल 9,744 रुपये, वनस्पति 10,806 रुपये प्रति क्विंटल बोले गये।