दलित शोषण मुक्ति मंच का प्रदर्शन

By: निजी संवाददाता-सोलन Oct 30th, 2020 12:30 am

दलित शोषण मुक्ति मंच जिला कमेटी सोलन द्वारा केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर महिलाओं व दलितों पर बढ़ रहे अत्याचारों के खिलाफ जिला मुख्यालय सोलन पर धरना -प्रदर्शन किया। कमेटी के जिला संयोजक डीसी रावत ने कहा कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दलित युवती का बलात्कार करके उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस द्वारा उसका शव रातों-रात जला दिया गया था और एक बेहद शर्मनाक चीज देखने को मिली कि कुछ लोग बलात्कारियों के पक्ष में खड़े हो गए थे। ऐसे ही अनेकों घटनाएं उसके बाद देश में देखने को मिली हैं जिससे एक चीज यह सामने आती है कि देश में कानून व्यवस्था काफी कमजोर हो चुकी है और बलात्कारियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है, जिससे उनके हौसले बढ़े हुए हैं। हिमाचल प्रदेश में बहुचर्चित गुडि़या मामला पुलिस व सीबीआई की जांच के बावजूद अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचा है। अभी तक आरोपियों का पता नहीं लगाया गया है और न ही उन्हें सजा दी गई है।

डीसी रावन ने कहा कि  ऐसे में दलित शोषण मुक्ति मंच ने पूरे भारतवर्ष के अंदर धरना-प्रदर्शन किया व सरकार से मांग की कि हाथरस के आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए। साथ ही हिमाचल में गुडि़या मामले की न्यायिक जांच की जाए और पीडि़ता को न्याय दिलाया जाए। इसके साथ-साथ दलित शोषण मुक्ति मंच द्वारा मांग कि गई है कि महिलाओं और दलितों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम सरकार करें व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करें। इस मौके पर पोस्टर के माध्यम से यह मांगे सरकार के समक्ष रखी गई व इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की अपील सरकार से की गई। कमेटी के जिला संयोजक डीसी रावत अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो आने वाले समय में कमेटी एक बड़े आंदोलन करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App