Coronavirus Update: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि, 40 हजार के पार

By: एजेंसियां —दिल्ली Oct 28th, 2020 12:24 pm

दिल्ली- देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है और ये फिर से 40 हजार के पार पहुंच गये हैं तथा एक दिन में होने वाले मृत्यु की संख्या भी 500 से ऊपर हो गयी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामले 43,893 नए मामले सामने आए जबकि एक दिन पहले इनकी संख्या 36,470 थी। इस दौरान 58,439 लोगों ने इस महामारी को मात दी। इससे सक्रिय मामले 15,054 घटकर 6,10,803 रह गए हैं। इस दौरान 508 मरीजाें की मौत होने से इससे जान गवाने वालों की संख्या एक लाख 20 हजार से अधिक हो गयी है।

काेरोना से अबतक 79.90 लाख लोग संक्रमित हुए है जिनमें से 72.59 लाख स्वस्थ्य हो चुके हैं। इससे स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 90.85 प्रतिशत और सक्रिय मामलों की दर 7.64 प्रतिशत रह गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.50 फीसदी है।

इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 2,588 मामलों की कमी आने के साथ इनकी संख्या घटकर 1,32,059 हो गयी हैं, जबकि 115 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,463 हो गयी है। वहीं इस दौरान 7,836 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिससे इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 14.78 लाख से अधिक हो गयी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App