देश में कोरोना से अब ऐसे हैं हालात, कहां तक पहुंचा आंकड़ा, जाने यहां

By: एजेंसियां — नई दिल्ली Oct 22nd, 2020 11:22 am

नई दिल्ली — देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए अधिक से अधिक जांच कर संक्रमितों का पता लगाने की मुहिम में 21 अक्तूबर को कुल जांच का आंकड़ा नौ करोड़ 86 लाख को पार कर गया और एक दिन में तीसरी बार 14 लाख से अधिक जांच की गई। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की तरफ से 22 अक्तूबर को जारी आंकड़़ों में बताया गया कि देश में 21 अक्तूबर तक कोरोना वायरस नमूनों की कुल जांच का आंकड़ा नौ करोड़ 86 लाख 70 हजार 363 पर पहुंच गया। इसमें से 14 लाख 69 हजार 984 जांच 21 अक्तूबर को की गई हैं।

अक्तूबर माह में यह दूसरा अवसर है, जब एक दिन में 14 लाख से अधिक जांच हुई हैं। इससे पहले एक अक्तूबर के आंकड़े में 14 लाख 23 हजार 52 जांच की गई थी। कोरोना वायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिए देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सिंतबर को एक रोज में 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों की रिकॉर्ड जांच की गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App