देश में लगातार छठे दिन 60 हजार से कम आए नए मामले, अब क्या है स्थिति, जाने यहां

By: एजेंसियां — नई दिल्ली Oct 24th, 2020 12:16 pm

नई दिल्ली — देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के नए मामले लगातार छठे दिन 60 हजार से कम दर्ज किए गए है, जिससे सक्रिय मामले घटकर 6.80 लाख रह गए हैं। देश में सोमवार को कोरोना के 55,722, मंगलवार को 46,790, बुधवार को 54,044, गुरुवार को 55,839, शुक्रवार को 54,366 तथा शनिवार को 53,370 नए मामले दर्ज किए गए है। वहीं, सक्रिय मामलों में लगातार कमी से अब इसकी संख्या घटकर 6,80,680 पर आ गई है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान 67,549 लोगों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 70 लाख को पार कर गया हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 53,370 नए मामले आए, 67,549 स्वस्थ हुए तथा 650 संक्रमितों की मौत हुई। इन्हें मिलाकर कोरोना के कुल मामले 78.14 लाख हो गए हैं, जिनमें से 70.16 लाख मरीज स्वस्थ हो चुके है और 117,956 मरीजों की मौत हो चुकी हैं।

कुल संक्रमण के मामलों में की तुलना में सक्रिय मामले 8.71 प्रतिशत रह गए हैं, जबकि कोरोना को मात देने वालों की दर 89.78 प्रतिशत के पास पहुंच गई है तथा मृत्यु दर अभी 1.51 फीसदी है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 6084 घटकर 144,426 हो गए हैं, जबकि 184 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,015 हो गई है। इस दौरान 13,247 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 14.45 लाख से अधिक हो गई।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1814, हरियाणा में 1705, छत्तीसगढ़ में 1738, जम्मू-कश्मीर में 1424, उत्तराखंड में 979, असम में 900, झारखंड में 862, पुड्डुचेरी में 584, गोवा में 568, त्रिपुरा में 340, हिमाचल प्रदेश में 285, चंडीगढ़ में 214, मणिपुर में 132, मेघालय में 79, लद्दाख में 68, सिक्किम में 63, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 58, अरुणाचल प्रदेश में 33, नागालैंड में 28 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App