देश में सक्रिय मामले छह लाख के नीचे, कहां तक पहुंचा रिकवरी रेट, पढ़ें खबर

By: एजेंसियां — नई दिल्ली Oct 30th, 2020 11:59 am

नई दिल्ली — 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक होने के कारण देश में इसके सक्रिय मामलों की संख्या छह लाख के नीचे पहुंच गई तथा रिकवरी रेट 91 फीसदी से अधिक हो गया। देश में गत 21 सितंबर को 10.03 लाख सक्रिय मामले थे। इसके बाद से इसकी संख्या में लगातार गिरावट आ रही है और अब छह लाख से नीचे आ गई है। लगातार दो दिनों की तेजी के बाद संक्रमण के दैनिक मामलों में मामूली कमी आई है।

देश के विभिन्न हिस्सों में एक दिन में कोविड-19 के 48,648 नए मामले सामने आए। एक दिन पहले गुरुवार को 49,881 मामले आए थे, बुधवार को 43,843 यह संख्या थी और मंगलवार को 36,470 नए मामले सामने आये थे। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना से 57,386 लोग स्वस्थ हुए, जिससे इस महामारी से ठीक होने वालों की दर 91.15 प्रतिशत हो गई  है।

कोरोना से अब तक करीब 80.89 लाख संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 73,73 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं इस दौरान 563 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1.21 लाख हो गई। स्वस्थ होने वालों की संख्या बढऩे से 9,301 घटकर संक्रिय मामले 5,94,386 रह गए हैं। स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 91.15 प्रतिशत और सक्रिय मामलों की दर 7.35 प्रतिशत रह गई है, जबकि मृत्यु दर 1.50 फीसदी है।

इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 2,137 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 1.28 लाख पर आ गई है, जबकि इस दौरान 156 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,710 हो गई है। वहीं इस दौरान 7,883 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिससे इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 14.95 लाख हो गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App