बज्रेश्वरी मंदिर में बढ़ने लगे भक्त

By: जिला संवाददाता, कांगड़ा Oct 23rd, 2020 12:24 am

छठे नवरात्र को 1650 श्रद्धालुओं ने मां का आशीर्वाद लेकर मांगी सुख-समृद्धि

 कांगड़ा-बज्रेश्वरी माता मंदिर में गुरुवार को श्रद्धालुओं की भीड़ में इजाफा  हुआ है। गुरुवार को 1650 श्रद्धालुओं ने मां के मंदिर में माथा टेका व पूजा-अर्चना की। जबकि यह आंकड़ा बुधवार को 1350 था। गुरुवार को जहां एसडीएम नगरोटा बगवां शशिपाल नेगी ने हवन में भाग लिया और मां के मंदिर में पूजा-अर्चना की।

बुधवार को माता के मंदिर में दो लाख 17 हजार 389 रुपए नकद चढ़ावा श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाया गया जबकि जेवरात अर्पित करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कम ही रही। चांदी मात्र 21 ग्राम चढ़ाई गई। मंदिर प्रशासन द्वारा कोरोना के मद्देनजर दिशा-निर्देशों की पालना करवाई जा रही है। इस दौरान पुलिस व होमगार्ड की भी भारी भीड़ यहां मौजूद है। मंदिर अधिकारी विजय सांघा ने बताया कि यहां तमाम सुविधाएं भक्तों को उपलब्ध करवाई जा रही हैं व सब कुछ उचित ढंग से हो रहा है। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बसों को शहर के भीतर आने की अनुमति नहीं है। जबकि चौपहिया वाहन ही यहां पहुंच सकते हैं। बाइपास से श्रद्धालुओं के लिए मुद्रिका बस चलाई गई है हालांकि निजी तौर पर शहर में पार्किंग की व्यवस्था है। लेकिन कुछ पार्किंग श्रद्धालुओं के लिए कोरोना की वजह से बंद रखी गई है। यात्री सदन व निजी सराय में भी भक्तों की भीड़ कम देखी गई। अलबत्ता शरद नवरात्र में यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App