धरोटी मेें सात साल में भी पूरा नहीं हुआ स्कूल का काम, नई बिल्डिंग के इंतजार में राजगढ़ के बाशिंदे

By: निजी संवाददाता— राजगढ़ Oct 27th, 2020 1:28 pm

राजगढ़ — एक स्कूल के भवन का काम अगर सात वर्ष से निर्माणाधीन हो, तो सरकार के दावों पर प्रश्नचिन्ह लगना लाजमी है। जिला सिरमौर के शिक्षा खंड राजगढ़ का उच्च विद्यालय धरोटी भी कुछ एसी ही परिस्थितियों से गुजर रहा है और इसका खामियाजा और कोई नहीं, बल्कि विद्यालय में पडऩे वाले बच्चे भुगत रहे हैं। धरोटी स्कूल के निर्माणाधीन भवन के संबंध में सरकार और नेताओं के दावे जमीनी स्तर पर खोखले साबित हो रहे हैं।

2010 में उच्च विद्यालय का दर्जा मिलने के बाद नए भवन का शिलान्यास पूर्व कांग्रेस सरकार के समय वर्ष 2013 में किया गया था, लेकिन बजट की पूरी राशि जारी न होने के बाद कार्य ऐसा रुका कि आज सात वर्ष पूर्ण होने को आए, लेकिन भवन अभी भी निर्माणाधीन ही है। स्थानीय लोगों ने सरकार के नुमाइंदों को कई ज्ञापन सौंपे। वर्तमान सांसद व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने भी वादे किए। जनमंच में भी समस्या को रखा गया, लेकिन हुआ क्या, कुछ नहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App