डीएलएड एग्जाम 23 नवंबर से

शिक्षा बोर्ड ने जारी की डेटशीट, री-अपीयर परीक्षा सात दिसंबर से

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने डीएलएड की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड भाग-एक व भाग दो सहित री-अपीयर उम्मीदवारों की परीक्षा जिला शिक्षण संस्थाओं व प्रदेश भर में स्थापित परीक्षा केंद्रों में करवाने का शेड्यूल जारी किया है। प्रदेश भर में 23 नवंबर से परीक्षाओं को सिलसिला शुरू हो जाएगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की सभी सावधानियों का पालन भी परीक्षा केंद्रों में करना अनिवार्य होगा। शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी शेडयूल के तहत डीएलएड पार्ट-एक रेगुलर बैच 2019-21 व री-अपीयर 2018-20 के सभी विषयों की परीक्षाएं 23 नवंबर से लेकर पांच दिसंबर तक प्रातः दस से दोपहर एक बजे तक होगी। डीएलएड पार्ट-दो नियमित व री-अपीयर की परीक्षा 2018-20 व बैच 2017-19 के फेल छात्रों की परीक्षा सात से 17 दिसंबर तक करवाई जाएगी।

मेडिकल-डेंटल कालेजों में डिफेंस सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित

ऊना। रक्षा मंत्रालय के आरक्षित कोटे के तहत भारत सरकार के नॉमिनी के रूप में मेडिकल तथा डेंटल महाविद्यालयों में डिफेंस सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए उपनिदेशक जिला सैनिक कल्याण मेजर रघबीर सिंह ने बताया कि इसके तहत शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए सैनिकों के पुत्र-पुत्री तथा विधवाएं मेडिकल या डेंटल महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं। मेडिकल कालेजों में 35 से 38, जबकि डेंटल कालेजों में एक से तीन सीटें भरी जाएंगी। रघबीर सिंह ने बताया कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित नीट-2020 परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बारे में विस्तृत जानकारी के लिए केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट पर संपर्क किया जा सकता है।