दो करोड़ के काम करवाकर बदली पंचायत अंदौरा अपर की तस्वीर

By: Oct 29th, 2020 12:21 am

पंचायत प्रधान नरेश कुमार ने समस्त पंचायत प्रतिनिधियों संग करवाए काम

पंचायत नाम… अंदौरा अपर

ब्लॉक… अंब

प्रधान… नरेश कुमार

आबादी… 2800

कुल वार्ड… सात

पांच साल की उपलब्धियां

-150 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन

-वार्डों में 47 सोलर लाइट लगाई

– वार्ड नंबर चार में बनाया स्न्नान घर

-दस लाख से रास्ते का निर्माण करवाया

-वार्ड नंबर-पांच में रेन शैड बनवाया

-वार्ड नंबर-चार में पशु औषद्यालय बनाया

-25 जरूरतमंदों को आवासीय योजना से जोड़ा

– 34 मकान वेटिंग लिस्ट में

आठ लाख से बनेगा अलाचा बाबा सिद्धचानों मंदिर का रास्ता

पंचयात ने यहां के वार्ड नंबर-4 में लोगों की सबसे बड़ी मांग स्वर्ग धाम व उसके साथ एक स्नान घर का निर्माण कार्य कर लोगों का दिल जीतने की कोशिश की है। इसी स्वर्गधाम को जाने के लिए दस लाख की राशि से एक लिंक मार्ग भी निर्माण कार्य किया गया है। इसी तरह वार्ड नंबर-पांच में एक रेन शैड भी बनाया गया है। इसके अलाचा बाबा सिद्धचानो मंदिर को जाने के लिए आठ लाख की राशि से एक लिंक मार्ग का कार्य निर्माणाधीन है। वार्ड नंबर-चार में एक पशु औषद्यालय बनाया गया है।

प्रधान नरेश कुमार का सपना, युवाओं को नशे से दूर रखना

ग्राम पंचायत प्रधान नरेश कुमार ने बताया की पंचायत के विकास कार्यों के लिए उन्हें विधायक राजेश ठाकुर का सहयोग मिल रहा है। प्रधान ने बताया की उनका सपना अपनी पंचायत के युवाओं को नशे की लत में न पड़ने देना व विकास कार्यों की गति को निरंतर जारी रखना है। वहीं, पंचायत के लोगों को सामाजिक कार्य मे बढ़-चढ़कर भाग लेने व आपसी मधुर संबंध बनाकर रहने के लिए प्रेरित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App