दो नवंबर को लांच होगी रियलमी वॉच एस

रियलमी नई स्मार्ट वॉच लांच करने की तैयारी में है। चीनी स्मार्टफोन मेकर आप्पो की सबसिडरी रियलमी दो नवंबर को रियलमी वॉच एस लांच कर रही है। गौरतलब है कि भारतीय मार्केट में रियलमी ने पहले भी एक स्मार्ट वॉच लांच किया था। कम कीमत में रियलमी के स्मार्ट वॉच में हार्ट रेट सेंसर के साथ आक्सीजन लेवल मॉनिटर दिया गया था। रियलमी वॉच एस की बात करें तो इसमें भी आक्सीजन लेवल मॉनिटर दिया जाएगा।

 कोरोना वायरस के वक्त में फीवर आने की स्थिति में कई बार लोगों को ऑक्सीजन लेवल चेक करते रहने के लिए भी कहा जाता है। पिछली बार कंपनी ने स्क्वायर स्क्रीन वाली स्मार्ट वॉच लांच की था, लेकिन इस बार राउंड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसे लांच करने के बाद कंपनी बाद में रियलमी एस प्रो भी लांच करेगी। रियलमी वॉच एस का ग्लोबल डेब्यू दो नवंबर को होगा और इसे लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए कंपनी लांच करेगी।