दुनिया जानेगी किन्नौरी खड्डी कला

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रिकांगपिओ Oct 20th, 2020 12:10 am

रिकांगपिओ-सरहदी जिला किन्नौर में अपनी सीएसआर  पहल से सामाजिक परिवर्तन ला रहे जेएसडब्लू ने एक और उपलब्धि हासिल की है। जेएसडब्लू हाइड्रो एनर्जी लिमिटेड, शोलतू ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड के सहयोग से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर द्वारा आयोजित इंटरनेशनल वर्ल्ड ट्रेड एक्सपो में अपने चरखा स्वयं सहायता द्वारा हैंडलूम पर निर्मित किन्नौरी उत्पादों को पहुंचा दिया है। चरखा स्वयं सहायता समूह शोलतू के नाम से छह स्टाल किन्नौरी उत्पादों को मिले हैं। जेएसडब्लू के सीएसआर हैड विनोद पुरोहित ने बताया कि किन्नौर की परंपरागत खड्डी हैंडलूम के उत्पादों को हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने में कामयाब हुए हैं। हमें मफलर, टोपी, स्टॉल, ट्वीड, ब्राइडल कलेक्शन और लाइफ स्टाइल एसेसरीज को प्रदर्शित करने और बेचने का एक अवसर मिला है। इससे किन्नौर की बुनकर कला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान और बाजार दोनों मिलेगा। साथ ही दुनिया किन्नौरी खड्डी कला की विरासत से भी परिचित होगी। ये एक नयी खिड़की की तरह है जिससे दुनिया यहां की कला और संस्कृति में झांक सकेगी। विनोद पुरोहित ने कहा कि कोरोना के चलते खड्डी हैंडलूम के उत्पादों की बिक्री पर बुरा असर पड़ा था।

वैश्विक स्तर पर बुनकरों के इस संकट से निपटने के लिए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर द्वारा हैंडलूम फेस्टिवल का आयोजन किया गया है, जो 17 अक्तूबर से 15 नवंबर तक चलेगा। यह एमएसएमईए स्वयं सहायता समूह और बुनकरों को वैश्विक खरीददारों तक पहुंचाने का एक उत्कृष्ट ऑनलाइन मच है जिसका उद्धेश्य डिजिटल तरीके से बुनकरों को आत्मनिर्भर बनाना है। उल्लेखनीय है कि महीने भर चलने वाली इस ऑनलाइन प्रदर्शनी में दुनिया के विभिन्न हिस्सों से 10000 से ज्यादा लोग भाग लेंगे। वर्ल्ड ट्रेड सेन्टर अपने 90 देशों में फैली 330 से ज्यादा शाखाओं के जरिए बुनकरों को विदेशी खरीददारों, कंपनियों और संगठनों से जोड़ेगा। इस बीच वर्चुअल एक्सचेंज कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। जेएसडब्लू हाइड्रो के परियोजना प्रमुख प्रवीण पुरी ने कहा कि इस फेस्टिवल के लिए हमारे बुनकरों ने अपने उत्पादों की प्रस्तुति और  बिक्री  के लिए खुद कैटवाक किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App