दुष्यंत चौटाला बोले, हरियाणा के सभी जिला मुख्यालयों और दिल्ली में खुलेंगी खादी की दुकानें

By: एजेंसियां - चंडीगढ़ Oct 26th, 2020 12:01 am

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर अगले छह माह में ‘हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड’ की दुकानें खोली जाएंगी जिनमें उत्तम गुणवत्ता के उत्पादों की बिक्री की जाएगी। श्री चौटाला ने आज यहां ‘हरियाणा खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड’ की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह में भी एक बड़ी दुकान खोली जाएगी ताकि देश की राजधानी में हरियाणा के खादी उत्पादों को विदेशों से आने वाले पर्यटक भी खरीद सकें। ये सभी दुकानें एक ही आकार और डिजाईन में आकर्षक बनाई जाएंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को खादी के वस्त्र जैकेट, कुर्ता-पाजामा, बैड-शीट, रजाई, अचार, शहद, साबुन, तेल, शैम्पू और मसालों के अलावा अन्य पारम्परिक उत्पादों के साथ बाजरा के बिस्कुट, कुरकुरे और अन्य नए उत्पादों का निर्माण करने के लिए प्रोत्साहित करें।

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार की ‘आत्मनिर्भर भारत’ योजना के अंतर्गत उक्त उत्पादों का व्यवसाय करने वाले लोगों को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) के तहत मुद्रा-लोन दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ‘हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड’ के अंतर्गत बनाए जाने वाले उत्पादों को ज्यादा से ज्यादा प्रोमोट करना चाहती है। बोर्ड द्वारा सभी उत्पादों पर ‘लोगो’ लगाकर बेचा जाएगा ताकि ‘हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड’ एक ब्रांड बनकर उभरे। इस अवसर पर बैठक में ‘हरियाणा खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड’ की मुख्य प्रशासक श्रीमती रितु, उपमुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी कमलेश भादू के अलावा ‘हरियाणा खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड’ तथा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App