एडू पेस कोचिंग संस्थान में कक्षाएं शुरू

जिला के अग्रणी कोचिंग संस्थान एडू पेस में नियमित कक्षाएं शुरू हो गई हैं। कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत प्रशिक्षार्थियों को कोचिंग के लिए संस्थान में आने की अनुमति दी जा रही है। मास्क व सेनेटाइजर के साथ ही प्रशिक्षुओं को संस्थान में एंट्री मिल रही है। इसके बाद रूटीन स्टडी का कार्य शुरू होता है। संस्थान के एमडी अभिनव धीमान ने बताया कि  लंबे समय के बाद सरकार ने अनलॉक के पांचवें चरण में शिक्षण संस्थानों को खोलने की अनुमति दी है। इससे पहले प्रशिक्षार्थियों को ऑनलाइन स्टडी भी करवाई जाती रही है, लेकिन अब जिला में कोरोना के कम होते मामलों के कारण संस्थान को खोलने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि संस्थान के 63 बच्चों ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर संस्थान का नाम चमकाया है।

संस्थान में आने वाले बच्चों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए वे लगतार प्रयासरत हैं।  उन्होंने कहा कि संस्थान में विद्यार्थियों की जरूरतों का ध्यान रखा जाता है। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना संस्थान की प्राथमिकता है। संस्थान में जेई, नीट, बीएससी एग्रीकल्चर, बीएससी वेटेनरी, नर्सिंग जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। इससे पहले भी संस्थान से तैयारी कर चुके विद्यार्थी परीक्षाएं पास कर कई सीटों पर अपना कब्जा जमा चुके हैं।