भोटा में दूसरी मंजिल पर सुलगी आग

By: निजी संवाददाता, भोटा Oct 19th, 2020 12:10 am

वार्ड नंबर तीन में पेश आया वाकया, लोगों और पुलिस कर्मियों ने पाया काबू

भोटा-नगर पंचायत भोटा के वार्ड नंबर तीन में रविवार दोपहर बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई। आगजनी की घटना में मकान मालिक को काफी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों सहित पुलिस सहायता कक्ष भोटा के कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पाया, नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी। जानकारी अनुसार वार्ड नंबर तीन भोटा में दोपहर बाद सवा तीन बजे डाकघर की दूसरी मंजिल से धुआं व आग की लपटें उठना शुरू हो गईं। धुआं उठते ही स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और कमरे के अंदर रखे सामान को बाहर निकालना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि आग वीना देवी के घर में लगी, जो नगर पंचायत के पार्षद शरण के मकान में अपने बेटे के साथ किराए के मकान में रहती थी। आग की लपटें देखकर पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे।

भोटा पुलिस चौकी के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। आग को बुझाने के लिए खिड़की के शीशे तोड़कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की लपटें भयंकर तरीके से आगे बढ़ रही थीं। वहीं इस हादसे में एक बेड बॉक्स गद्दे व कुर्सियां व बुगनी में रखे हुए पैसे जल गए। इस हादसे में हजारों रुपए नुकसान का अनुमान है। अगर भोटा पुलिस मौके पर पहुंचकर आग पर काबू नहीं पाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App