वन मंत्री ने नवाजे होनहार

By: Oct 20th, 2020 12:10 am

चंबा में राज्य स्तरीय वन्य प्राणी सप्ताह के समापन पर राकेश पठानिया ने बढ़ाया हौसला

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा-वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि वन्य प्राणियों के संरक्षण को लेकर वन्य प्राणी सप्ताह की बहुत बड़ी भूमिका रहती है। वन मंत्री ने सोमवार को प्रदेश में दो से आठ अक्तूबर तक आयोजित 69वें राज्य स्तरीय वन्य प्राणी सप्ताह के समापन अवसर पर चंबा में आयोजित वर्चुअल कार्य में बोल रहे थे। उपायुक्त कार्यालय परिसर में राष्टीय सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कान्फ्रेंस कक्ष के माध्यम से वन मंत्री ने वन्य जीवों के संरक्षण की दिशा में उठाए जा रहे कदमों की सराहना करते हुए कहा कि वन विभाग इस दिशा में सभी सार्थक प्रयास कर रहा है।

उन्होंने कहा कि वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान वन विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ताकि आम जनमानस में वन्य प्राणियों के संरक्षण और उनके महत्त्व को लेकर जागरूकता पैदा की जा सके। राकेश पठानिया ने चित्रकला, नारा लेखन, निबंध लेखन, छायाचित्र व परिदृश्य प्रतियोगिता समेत अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए बधाई देते हुए पुरस्कृत भी किया। प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन बल प्रमुख डा. सविता और प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन्य प्राणी अर्चना शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। वन मंत्री ने वन मंडलाधिकारी सुनीत भारद्वाज द्वारा तेंदुए के ऊपर लिखी गई पुस्तक और एक स्मारिका का भी विमोचन किया। कार्यक्रम में विधायक पवन नैयर और जियालाल कपूर के अलावा जिला मार्केट कमेटी अध्यक्ष डीएस ठाकुर, मुख्य वन अरण्यपाल क्षेत्र उपासना पटियाल, मुख्य वन अरण्यपाल वन निगम आरडी पटियाल व मुख्य वन अरण्यपाल ओपी सोलंकी समेत वन मंडल अधिकारी वन्य प्राणी मंडल राजीव कुमार और वन विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App