गांव शेरां वाली का हुआ ओवर हैड टैंक

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बीबीएन Oct 30th, 2020 12:31 am

नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत बगलैहड़ के गांव शेरां वाली में ओवर हैड टैंक के निर्माण कार्य का पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने गुरुवार को विधिवत शुभारंभ किया । इस दौरान ग्रामीणों ने पूर्व विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया व विकास कार्याें के लिए आभार जताया। केएल ठाकुर ने इस दौरान बताया कि इस ओवर हैड टैंक के बनने से ग्रामीणों की पेयजल समस्या का समाधान हो जाएगा। पूर्व विधायक ने इसके अलावा पंचायत में स्वीकृत  करवाए गए कार्यों का निरीक्षण किया। इससे पूर्व केएल ठाकुर ने ग्राम पंचायत जोंघो के तहत कोवांवाली धीमान बस्ती की सड़क के टायरिंग कार्य का शिलान्यास किया और बताया कि इस सड़क पर दो पुलियों का निर्माण भी किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त हरिजन बस्ती की सड़क ,राजपूत बस्ती के लिए खरैनू वास की ओर से भी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। केएल ठाकुर ने कहा कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री सड़क योजना, अनुसूचित जनजाति घटक, मुख्यमंत्री सड़क योजना और बीबीएनडीए के तहत नालागढ़ में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा हैं और जो सड़कें बनी हैं उन्हें पक्का किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि पंचायत क्षेत्रों में गलियों के कार्यों को ज्यादातर कर दिया गया है इसके अलावा पानी, बिजली व अन्य समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान कर दिया गया है। इस मौके पर दर्शन सिंह चौधरी, सजन सिंह, कैप्टन प्रीतम सिंह, अर्जुन सिंह,जगतार सिंह, इंद्र चौधरी, तरलोचन देवी, सुनीता, अंजु, रविंद्र कौर सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App