पटाखे स्टोर करने से पहले रजिस्टर करवाएं गोदाम

By: Oct 24th, 2020 12:01 am

निजी संवाददाता-जवाली-उपमंडल जवाली के अंतर्गत जवाली के बाजारों लब, कैहरियां, जवाली, नगरोटा सूरियां, हरसर व भरमाड़ इत्यादि में दशहरा व दिवाली फेस्टिवल को लेकर दुकानदारों में लाखों रुपए के पटाखे स्टोरों में एकत्रित करने शुरू कर दिए हैं। गोदामों में लाखों का पटाखा स्टोर किया जा रहा है, जिससे जवाली के बाजार बारूदी सुरंग बन गए हैं। होलसेल दुकानदार अन्य दुकानदारों व साथ लगते लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नहीं है, जबकि गोदामों के साथ लगती दुकानों के दुकानदार व लोग डरे हुए हैं। अधिकतर गोदामों में तो लाखों का पटाखा बिना बिल के ही स्टोर रहता है, जिनकी छापामारी भी नहीं की जाती है। गोदामों में आग बुझाने वाले सुरक्षा उपकरण भी नहीं हैं।

प्रशासन द्वारा गोदाम रजिस्टर भी नहीं किए गए हैं। गोदाम ऐसी जगहों पर हैं, जहां पर अगर कोई आगजनी की घटना घटित हो जाती है, तो अग्निशमन वाहन को वहां तक पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। जिला प्रशासन व जवाली प्रशासन ने भी अभी तक कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है।  इस बारे में जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि होल सेलर जहां भी पटाखों को गोदामों में स्टोर कर रहे हैं, वे गोदाम रजिस्टर होने चाहिएं तथा वहां पर आगजनी जैसी घटना से बचाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App